हमारे बारे में

वनवासी कल्याण आश्रम :

वनवासी कल्याण आश्रम एक पंजीकृत सामाजिक संगठन है। अपने वनवासी बन्धुओं का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य है। सन 1952 में प्रारम्भ हुए वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा वर्तमान में 90 प्रतिशत जनजाति जिलों में कार्य चल रहा है। हम शिक्षा, आरोग्य, कृषि एवं आर्थिक विकास के क्षेत्र में 14201 गांवों में 20118 प्रकल्पों का संचालन कर रहे है। पर्यावरण संरक्षण, मानव संसाधन विकास, महिला सशक्तीकरण और युवाओं में खेल प्रतिभाओं का विकास जैसे क्षेत्र में भी अपना कार्य तेज़ी से बढ़ रहा है। अपने कार्यकर्ताओं के प्रयासों से सांस्कृतिक जागरण एवं जनजाति बन्धुओं के हितों की रक्षा हेतु भी हम अग्रसर है।

वन बन्धु :

दिल्ली से प्रकाशित, ‘वन बन्धु’ यह सम्पूर्ण देश में वितरण हो रही मासिक पत्रिका है। इस पत्रिका में जनजाति विश्‍व से सम्बन्धित लेख, समाचार, एवं जानकारियॉं प्रकाशित होती है। ‘वन बन्धु’ से जुडे़ अर्थात राष्ट्रीय विचारों से जुडे़ समाज से विचार एवं सुझावों को हम आमंत्रित करते है। सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ अभिन्नता से जुडे़ अपने जनजाति बन्धुओं की आवाज़ है- अपना ‘वन बन्धु’।

प्रेस वक्तव्य

उच्च शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण की 200 सूत्राीय पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए :

देश की केन्द्रीय उच्च शिक्षण संस्थाओं (विश्व विद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों) में शैक्षणिक पदों एवं रिक्तियों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातितयो को देय संवैधनिक आरक्षण......... आगे पढ़ें

About Us

VANVASI KALYAN ASHRAM :

Vanvavsi Kalyan Ashram is a registered, social organization working in Janjati area for the cause of our vanvasi brothers. All round development of Janjati Society is our Moto. Established in 1952, Vanvasi Kalyan Ashram has reached to more than 90% of Janjati districts of our country. It has undertaken 20118 projects at 14201 places, which covers areas like Education, Health, Agricultural and Economical Development work etc. We are also working in the field of Environmental protection, Human resource development, Women empowerment and development of Sports too. Organization in engaged in the activity like cultural awareness and protection of Janjati rights which is growing need of the society.

VAN BANDHU :

VAN BANDHU is a nationwide circulated monthly magazine, published from Delhi. We cover views, news and features of Janjati world. We highly solicit opinions and suggestions of society, who attached with VAN BANDHU i.e. with a National thought. VAN BANDHU is the voice of Janjatis, who are inseparable part of our nation.